Search

Showing posts with label weight loss treatment. Show all posts
Showing posts with label weight loss treatment. Show all posts

Monday, March 13, 2017

बाहर निकला पेट कम करने के उपाय , weight loss tips

बाहर निकला पेट सुडौल बनाने के उपाय

1. अगर आपका पेट बाहर निकला है और आप अपने पेट को कम कर इसमें कसाव लाना चाहते हैं, तो आप जब भी खड़े हो, बैठे हो या लेटे हो, बस अपनी नाभि को अंदर की ओर खींचे। जब आप ऐसा बार बार करेंगें तो यह आपकी आदत बन जायेगी और आपके पेट की मसल्स टोन होती जाएगी।

2. सीधे खड़े हो कर पैर फैला लें। अब बिना टांगों को मोड़ें दाएं पैर को बाएं हाथ से और बाएं पैर को दायें हाथ से छूने का प्रयास करें। इस स्थिति में जब दाएं हाथ बाएं पैर को छुए तब दूसरा यानि बाएं हाथ को ऊपर की ओर उठाएँ।

3. पीठ के बल लेट कर दोनों टांगों को मोड़कर भुजाओं से पकड़ लें। ऐसा करते समय गर्दन और कंधे ज़मीन से ऊपर उठ जायेंगे। इसके बाद पुनः प्रारम्भ की स्थिति में आ जाएं। इसे प्रतिदिन 8 बार करने से पेट अंदर की ओर दबेगा और पेट में कसाव भी बनेगा।

4. धनुरासन पेट को अंदर करने का एक बेस्ट आसन है। पेट के बल लेट जाएं। दोनों हाथों से पैरों के पंजों को कस के पकड़ें। यह स्थिति धनुष जैसी हो जायेगी। अब पुनः पहले की स्थिति में आ जाएं। इसे करने से पेट में खिंचाव पड़ता है और पेट धीरे धीरे अंदर होने लगता है।

5. पेट को कम करने व कसाव लाने का एक ख़ास आसन भुजंगासन भी है, इसे करने से आपका पेट धीरे धीरे कम होता जायेगा।

ध्यान रहे

– आसनों को हमेशा पहले धीरे धीरे करें और फिर बाद में तेज़ी से करें।

– अगर किसी भी आसन को करते समय आपको कोई समस्या या दर्द हो, तो आसन या व्यायाम को न करें।

– इन्हें धीरे धीरे करने का प्रयास करें और फिर इन्हें करने का समय बढ़ा दें। इन्हें कम से कम 2 महीने तक करने से बेहतर रिजल्ट नज़र आएगा।

– इन्हें करते हुए आप जितना अच्छा महसूस करेंगें आपको असर भी उतना ही बेस्ट नज़र आएगा।

ज़रूरी बातें

1. रात को भोजन में भारी भोजन के बजाए हल्का भोजन जैसे फल व दूध ले सकते हैं।

2. तला, भुना व चिकनाई वाला भोजन न करें।

3. रात को सफेद चीज़ों का जैसे दही या चावल आदि का सेवन न करें।

4. खाना कभी भी एक साथ न ग्रहण करें। इसे थोड़ा थोड़ा करके खाएँ।

5. नाश्ता या भोजन अपनी भूख से सदैव कम ग्रहण करें।

इन उपायों से आप अपना बाहर निकला पेट यानि तोंद को कम कर सकते हैं।

Friday, January 27, 2017

डायटिंग जब फेल हो जाये तो वजन कम करे जापानी तरीके से

जापानी विशेषज्ञ भी मानते हैं कि ये वजन कम करने का सांइटिफिक और अचूक उपाय है। जिसके नियमित इस्तेमाल से वजन कम होना तय है। जिस तरह हमारे यहां ज्यादातर लोग दिन की शुरुआत नींबू पानी या फिर चाय से करते हैं, उसी तरह जापान में लोग दिन की शुरुआत गुनगुने पानी और केले से करते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो गुनगुना पानी मेटाबॉलि'म को बढ़ाता है।
मेटाबॉलि'म दुरुस्त होने से फैट जल्दी बर्न होता है और वजन घटाने में मदद मिलती है, लेकिन इससे कमजोरी हो सकती है। ऐसे में केला खाना फायदेमंद होता है। केला खाने से एनर्जी मिलती है और पेट भी भरा हुआ महसूस होता है। इससे समय-समय पर कुछ खाने का मन नहीं करता। वजन कंट्रोल होने का ये एक बहुत बड़ा कारण है। आप सिर्फ सुबह उठते ही एक गिलास गुनगुना पानी पिएं। उसके बाद आधे घंटे तक वॉक करें।
अब दो केले खाएं। इस उपाय को नियमित रूप से करें। इससे वजन तो कम होगा ही। साथ ही अन्य फायदे भी होंगे। इससे इंफेक्शन का खतरा कम होता है और कई बीमारियों से बचाव होता है। पेट से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं। बॉडी टॉक्सन्सि दूर हो जाते हैं, जिससे त्वचा पर निखार आता है। कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में मददगार है।
विशेष - हमारे संस्थान से देसी जड़ी बूटियो से तैयार वजन कम करने की अचूक  देसी दवा मंगवाने के लिए आप हमे CALL या WATSAAP 7089610848 पर संपर्क करके मंगवा सकते है |
NO SIDE EFFECT AND GARANTEED RESULT