Search

Showing posts with label ayurveda home remedy. Show all posts
Showing posts with label ayurveda home remedy. Show all posts

Friday, January 27, 2017

बेसन का नया फेसपैक लायेगा आपके चेहरे पर निखार

बेसन का Facepack चेहरे पर निखार लाएगा, उन ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स की बजाय जो महंगे तो होते ही हैं साथ ही स्‍किन को भी उैमेज करते हैं।
आज के समय में कौन अधिक खूबसूरत नहीं बनना चाहता है। इसके लिए लोग महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते हैं और स्किन पर इस्तेमाल करते हैं। कई बार इतने महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने और इस्तेमाल करने के बाद भी लोगों का चेहरा खूबसूरत नहीं बन पाता है।
ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अलावा घर पर भी ऐसी कई चीजें मौजूद हैं, जिससे चेहरे और स्किन को और खूबसूरत बनाया जा सकता है। इनमें से ही एक बेसन है। बेसन का इस्तेमाल लगभग हर घर में खाने में किया जाता है। लेकिन यदि इसका फेस पैक बनाकर चेहरे और स्किन पर लगाया जाए, तो आपका चेहरा दमक उठेगा। यहां हम आपको बेसन के इस्तेमाल के तरीके बता रहे हैं, जो आपकी स्किन के लिए फायदेमंद साबित होंगे।
बेसन, शहद और हल्दी का करें इस्तेमाल
दो चम्मच बेसन के साथ एक चुटकी हल्दी मिला लें। इसके बाद उसमें थोड़ा सा शहद मिलाने के बाद अच्छी तरह आपस में सभी को फेंट लें। जब यह आपस में अच्छी तरह से घुल जाए तो इसे चेहरे पर लगा लें। इस फेस पैक को कम से कम 15 मिनट के लिए लगाना होगा। जब आप चेहरे को धुलेंगे तो पाएंगे कि आपके चेहरे में पहले से ज्यादा ग्लो आ गया है। इससे चेहरा आपका मुलायम भी रहता है।
बेसन, हल्दी, नींबू और मलाई का करें एक साथ प्रयोग
बेसन से घर बैठे एक और फेस पैक बनाया जा सकता है। पहले बेसन में हल्दी, नींबू, मलाई मिला लें। अच्छी तरह से घोल को फेंटने के बाद चेहरे पर दो से पांच मिनट के लिए लगाएं। मलाई और बेसन आपके चेहरे में और अधिक निखार लाता है।
बेसन, खीरे का रस और दही का बनाएं 
बेसन से एक और तरह का फेसपैक बनाया जा सकता है। बेसन में दही और खीरे के रस को मिलाने के बाद लगाने से चेहरे में और खूबसूरती आती है। यह फेस पैक बनाने के लिए पहले दो चम्मच बेसन में इतना ही खीरे का रस मिला लें। अब एक कपड़े से उसे छानकर रस को निकालें। इसके बाद थोड़े से दही को मिलाकर अच्छे से फेंट लें। चेहरे पर इस फेस पैक को कुछ मिनटों के लिए लगाकर छोड़ दें। अब जब चेहरे को पानी से धुलेंगे तो जरूर नए तरह का निखार देखने को मिलेगा।



Thursday, January 26, 2017

आजमाए ये उपाय और पिम्पल्स को कहे अलविदा / aurveda remedy for acne

चेहरे पर पिम्पल की समस्या एक लड़की के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है.यह समस्या केवल लड़कियों  की ही नहीं बल्कि लड़के भी इस से काफी परेशान होते है. इससे निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय या बहुत से ट्रीटमेंट करवाते है लेकिन इनका फायदा की जगह कई बार नुकसान भी हो जाता है, जिससे चेहरे और भद्दा हो जाता है. ऐसे में आप कुछ घरेलू तरीके अपनाकर अपनी चेहरे के पिंपल्स को आसानी से दूर कर सकती है. इनका कोई साइड-इफैक्ट भी नहीं होता है.
1-लहसुन ,लौंग
सबसे पहले लहसुन की दो कलियां लेकर इसमें एक लौंग डालकर इसका पेस्ट बना लें. पिर इस पेस्ट को सिर्फ पिपंल्स वाली जगह पर लगाएं. फिर सूख जाने के बाद चेहरा धो लें. लहसुन में मौजूद एंटी-फंगल पिंपल्स की समस्या को दूर करने में काफी सहायक होते है.
2-नींबू ,कॉटन 
नींबू में विटामिन सी भरपूर होता है. इससे चेहरे के दाग और पिंपल्स की समस्या आसानी से दूर हो जाती है. इसके लगाने के लिए सबसे पहले नींबू का रस निकाल कर कॉटन की मदद से पिंपल्स पर लगाएं.
3-दालचीनी,गुलाबजल 
5-दालचीनी को पीसकर पाऊडर बना लें. एक चम्मच पाऊडर में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. पिंपल्स से जल्दी छुटकारा चाहती हैं तो ऐसा दिन में 2 बार करें.